5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज(Video)
punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 01:22 PM (IST)
नरवाना(गुलशन चावला): हरियाणा में नशा रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक अभियान चलाया है जिसके तहत नरवाना पुलिस का बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है उसके पास से 5 किलो अफीम बरामद की गई है जिसकी कीमत 8 लाख के आसपास है।

डीएसपी कुलवंत बिश्नोई ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने जाजनवाला के पास लितानी मोड से आरोपी कर्णसिंह वासी कलर भैणी को 5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि आखिर इस व्यक्ति के कहां-कहां पर लिंक है और कहां-कहां यह नशा सप्लाई करता था।

DSP कुलवंत बिश्नोई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया है कि यह युवक हिसार जिले का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह अफीम ट्रांसपोर्टर के द्वारा प्राप्त करता था।