एक ही बाइक पर सवार थे मां-बाप और 4 बच्चे, हादसा ऐसा हुआ कि बेटी छोड़ सब मर गए
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 03:57 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद-पानीपत मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ही बाइक 6 लोग सवार थे और जब वे निर्जन गांव के पास पहुंचे तो उन्हें कैंटर ने टक्कर मार दी। मरने वाले हिसार जिले के खरकड़ा कलां के रहने वाले थे। जिनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद नागरिक अस्पताल में लाया गया है।
खरकड़ा गांव निवासी राकेश अपनी पत्नी कविता, तीन साल के बेटे अरमान, पांच साल के काला, सात वर्षीय बेटी सिरत और 12 वर्षीय बेटी किरण के साथ पानीपत जिले के गांव रसलापुर से लौट रहे थे। रसलापुर राकेश की ससुराल है। उनके ससुर का निधन हो गया था। वे शोक जताकर रसलापुर से वापस गांव खरकड़ा एक ही मोटरसाइकिल पर वापस जा रहे थे। राहगीरों के अनुसार, जब वे जींद जिले के निर्जन गांव के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें राकेश, कविता, अरमान, काला और किरण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सिरत की हालत ठीक बताई जा रही है।
हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। अस्पताल के लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। डीएसपी जोगेंद्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अज्ञात कैंटर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)