नशा सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्य काबू, 2 गाडिय़ों में 300 किलो गांजा बरामद
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 10:25 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): बहादुरगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को काबू किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। आरोपियों द्वारा इस नशीले पदार्थ को दो गाडिय़ों में भरकर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी पदार्थ को बिहार से खरीद कर लाए थे और इसे दिल्ली में सप्लाई करने की फिराक में थे।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ही आरोपियों को गांजे से भरी 12 बोरियों के साथ काबू किया। पकड़े गए इस गांजे का वजन तीन क्विंटल बताया गया है। पुलिस के अनुसार सभी को एक गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के सिद्धीपुर लोवा गांव के पास से काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के अलावा अन्य कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)