अवैध कब्जे हटवाने के लिए गठित की 5 टीमें, पुलिस फोर्स भी होगी साथ, पहले ग्रामीणों से किया जाएगा अनुरोध

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:33 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा उच्च न्यायलय के आदेशानुसार गोहाना उपमण्डल के 36 गांवों से अवैध कब्जे हटाने के बारे में 5 टीमें बनाई गई हैं, इन सभी टीमों में डयुटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त गए हैं। टीमें 8 मार्च तक उच्च न्यायलय के आदेशानुसार कब्जे हटारकर रिर्पोट कार्यालय में प्रस्तुत करेगी। जिसमें कई गांवों में हुई अवैध कब्जों पर एक साथ करवाई भी की गई है।  

गोहाना की एसडीएम अंजलि नें बताया भूमि को कब्जा मुक्त करवाने हेतु सभी ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि भूमि को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी व्यक्ति द्वारा यदी कोई अवैध भूमि पर कब्जा कर रखा है, तो उसे मुक्त कर दें। माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त करवाया जाएगा। प्रशासन की इस कार्यवाही की निगरानी हेतु विडीयोग्राफी भी कराई जा रही है। 

एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जे हटाने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गोहाना बीडीपीओ, एसडीओ पंचायती राज, व एसडीओ जितेंद्र खोखर को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हुआ है और इसके साथ पुलिस बल की टीमें भी साथ लगाई गई है।

पहले ग्रामीणों से किया गया है अनुरोध

एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार गोहाना उपमण्डल के 36 गावों में अवैध कब्जे हटाने बारे डयुटी मैजिस्टे नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए बताया कि दिनांक 8 मार्च तक उच्च न्यायलय के आदेशानुसार कब्जे हटारकर रिर्पोट कार्यालय में प्रस्तुत करनी है। इस बारे में आज गोहाना उपमण्डल में ग्रामीणों द्वारा जो अवैध कब्जे किए हुए हैं, उन्हे कब्जा मुक्त करवाया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के कहने पर कुछ ग्रामीणो ने स्वंय अवैध भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात कही। इसके बावजूद यदि किसी व्यक्ति द्वारा भूमि पर कब्जा कर रखा है तो प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को हटाया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static