बोरवेल से 18 घण्टे बाद निकली 5 साल की बच्ची मृत घोषित, नाकाम रही NDRF टीम(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 11:24 AM (IST)

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में घरौंडा के गांव हरिसिंह पूरा में 5 वर्ष बच्ची रविवार रात 9 बजे 50-60 फिट गहरे बोरवेल में गिर गई थी जिसे एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। अस्पताल में जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया है।

बता दें बच्ची दोपहर से गायब थी. पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरफ की टीम बच्ची को बचाने में लगी हुई थी। शिवानी को बचाने की NDRF की पहली कोशिश नाकाम रही, पाइप के जरिए नीचे तार का फंदा डालकर शिवानी को निकालने का प्रयास किया गया था, किन्तु सफलता नहीं मिल सकी। सीसीटीवी में शिवानी का पैर नज़र आ रहे थे। टीम का प्रयास था कि पैर में फंदा फसाकर बच्ची को बाहर निकाला जा सके, क्योंकि बच्ची का सिर है नीचे की तरफ़ है, जिस वजह उसे निकालने में परेशानी आई, हालांकि पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन भी दी जा रही थी।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही तमिलनाडु के तिरुचरापल्‍ली जिले में भी एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई थी. यहां तीन दिन तक 2 वर्ष का एक मासूम बोरवेल में फंसा रहा। तीन दिन चले रेस्कयू ऑपरेशन बाद भी सुजीत विल्‍सन को बचाने की कोशिशें विफल रहीं थी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static