हरियाणा में सड़कों के कुल बजट का 50 फीसदी ग्रामीण एरिया में होगा खर्च: दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 08:41 PM (IST)

पलवल(दिनेश): हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पलवल के गांव कोट में जन सरोकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर खर्च किया जाने वाला 50 प्रतिशत बजट ग्रामीण सडक़ों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा, ताकि गांव की सडक़ों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके। दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा होने पर एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ वेयरहॉऊस व इंडिस्ट्रयल हब बनाने का कार्य किया जाएगा।

 

युवाओं को रोजगार देने के लिए उठाए कदम- दुष्यंत


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है। जल्द ही यह कानून प्रदेश में पूरी तरह से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में किसानों को फसल बेचने पर 72 घंटे के भीतर फसल का भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया गया है। कौशल रोजगार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है। अंत्योदय मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं की पहचान की जा रही है।

 

डिप्टी सीएम ने गिनाई गठबंधन सरकार की उपलब्धियां

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने किसान व कमेरे वर्ग को मजबूत करने का काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाबों की साफ सफाई करने व उनके निर्माण के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया है। पौंड अथॉरिटी के माध्यम से प्रदेश में करीब 6 हजार तालाबों को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-वडोदरा-मुबंई एक्सप्रेस वे पलवल जिले की सीमा में यदि कोई ग्राम पंचायत 200 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव रखती है, तो एनएचएआई के माध्यम से निवेश को बढावा दिया जाएगा। इसी के साथ नेशनल हाईवे पर पहला और सबसे बड़ा मॉडल वेयर हाउस प्रोजेक्ट लाने का काम किया जाएगा। पलवल व मेवात को तरक्की के पथ पर ले जाने का काम किया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static