चाकू की नोक पर 50 हजार की लूट, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:25 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): सांपला थाना क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियारों के बल पर बदमाशों ने लगभग 50 हजार लूट कर फरार हो गए। घटना अटायल-समचाना मार्ग की है, जहां पर कर्मचारी कैश कलेक्शन करने के लिए जा रहा था, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, स्मॉल फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी लक्ष्य कलेक्शन के लिए अटायल-समचाना रोड पर जा रहा था, इसी दौरान छह-सात बदमाश आए और उसकी बाइक रुकवा कर चाकू व नुकीले हथियार उस पर तान दिए और उसके पास जितना भी कैश था, उसे लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना सांपला थाना पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और लक्ष्य के बयान दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह का कहना है कि लगभग 50 हजार रुपए की लूट हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static