2.60 लाख रूपये की लूट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली के युवकों को हरियाणा बुलाया, कट्टे के बल पर लूटा
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 02:44 PM (IST)
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले में दिल्ली से आए इंजीनियरों से गन प्वाइंट पर 2.60 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पलवल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
डीएसपी मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात हथीन क्षेत्र में जस्ट डायल (Just Dial) वेबसाइड के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई। उन्होनें बताया कि दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी पवन और राज साहू लिफ्ट निर्माण का कार्य करते हैं। आरोपियों ने जस्ट डायल के जरिए हथीन में लिफ्ट लगाने के बहाने उनसे संपर्क किया। 12 जनवरी की शाम दोनों इंजीनियर निर्धारित स्थान पर पहुंचे, जहां बाइक सवार 2 युवकों ने उन्हें रिसीव किया और एक ऑफिस में ले गए।

कट्टे के बल पर लूट और मारपीट की
डीएसपी ने बताया कि वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने कट्टे के बल पर दोनों पीड़ितों को बंधक बना लिया और पास के सरसों के खेत में ले जाकर मारपीट की। देर रात तक उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और मोबाइल फोन छीन लिए गए। आरोपियों ने उन्हीं फोन का उपयोग कर पीड़ितों के बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कुल 2.60 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
वारदात के बाद मोबाइल लेकर बदमाश फरार
उन्होनें बताया कि घटना के बाद बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को पकड़ लिया और लूटी गई राशि भी बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)