हरियाणा के इस जिले में 100 साल से अधिक आयु के 527 मतदाता, बूथ पर इनके लिए होगी विशेष व्यवस्था

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 12:03 PM (IST)

सोनीपतः जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 100 साल से अधिक आयु के 527 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनमें  291 महिला और 236 पुरुष मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिले में 80 साल से अधिक उम्र के 28893 ऐसे मतदाता हैं, जो 25 मई को मतदान में अपना योगदान देंगे। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं में 12883 पुरुष और 16010 महिला मतदाता शामिल हैं।

सोनीपत के डीसी  डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं, ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहें। उन्होंने आगे बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र पर व्हील चेयर, रैंप लाने व ले जाने की व्यवस्था और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static