महेंद्रगढ़ में 568 कोरोना संक्रमित और 7 की मौत, रेवाड़ी के हालात सुधरने की दिशा में अग्रसर
punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 01:13 AM (IST)
 
            
            रेवाड़ी/महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह): महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना का कहर लगातार बरकरार है। हालांकि रेवाड़ी जिले में हालात सुधार की ओर अग्रसर नजर आ रहे हैं। मंगलवार को महेंद्रगढ़ जिले में 568 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसी प्रकार आज यहां पर सात लोगों की मौत हुई। 
महेंद्रगढ़ में लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है और शहरी के बजाए अब गांवों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक आ रही है और इन्हीं क्षेत्र में मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को रेवाड़ी जिले से कुछ अच्छे हालात बनते नजर आ रहे हैं। आज यहां पर 170 कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि आज एक भी मौत नहीं हुई। रेवाड़ी में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयास का ही असर है कि यहां के हालात अब सुधरने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            