पुलिस कर्मी की हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 पुलिस रिमांड पर, लोहे की रॉड से किया था हमला
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 09:19 PM (IST)
मुलाना (अनिल कुमार) : अंबाला जिले के सिरसगढ़ गांव में शादी समारोह के दौरान DJ पर डांस को लेकर हुए मामूली विवाद में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में हरियाणा अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुलाना थाना प्रभारी प्रमोद राणा के मुताबिक, हत्याकांड में शामिल सभी मुख्य आरोपियों की पहचान पहले ही कर ली गई थी। विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पुलिस टीम ने 6 युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिनमें से 3 को पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या में उपयोग हुई लोहे की रॉड और डंडों की बरामदगी की जाएगी।
घटना उस समय हुई जब शादी में DJ पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान कुछ युवकों ने पुलिसकर्मी अमन पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मामले में 4 नामजद सहित कुल 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)