रेवाड़ी में अलग-अलग स्थानों से 6 बाल मजदूरों को करवाया मुक्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 01:39 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): जिला बाल कल्याण विभाग की टीम ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर बाल मजदूरी करते 6 बच्चों को मुक्त करवाया। टीम प्रभारी बलंवत सिंह की अगुवाई में शहर में बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिला बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन कुसुमलत्ता ने बताया कि टीम ने होटल व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारे तथा छापे के दौरान 6 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया। 

इस दौरान बच्चों के अभिभावकों व संस्थान मालिकों से लिखित में भविष्य में बच्चों से बाल मजदूरी नहीं करवाने तथा सभी बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाकर समिति को सूचित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है तथा बार-बार ऐसा करने वाले संस्थान संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static