स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई 6 युवतियां, मालिक हुआ फरार

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 07:04 PM (IST)

कैथल(जयपाल): स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों से गलत काम करवाने वालों पर शिकंजा कसते हुए आज जिला पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर में काम करने वाली 6 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। लड़कियों के कब्जे से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। हालांकि पुलिस रेड की खबर लगते ही स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया है।

 

PunjabKesari

 

दूसरे राज्यों से लड़कियां बुलाकर करवाया जाता था गलत काम

 

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के गोल्डन स्पा मसाज पार्लर में मसाज की आड़ में गलत काम किया जाता है। स्पा में दूसरे जिलों से लड़कियां बुलाकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा था। इस सूचना पर उन्होंने स्पा सेंटर में रेड की और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर की छापेमारी की कार्रवाई

 

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस के सिक्योरिटी एजेंट के माध्यम से एक सूचना मिली थी कि कैथल के ढांड रोड स्थित गोल्डन स्पा मसाज पार्लर में दूसरे जिलों से लड़कियां लाकर उनसे सपा के बहाने गलत काम करवाया जाता है। इस सूचना पर महिला थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने एक बोगस ग्राहक तैयार कर स्पा सेंटर में भेजा। उसके बाद ग्राहक के इशारे पर पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड की और 6 युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। लड़कियों के पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी ने बताया कि रेड की सूचना मिलने पर स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static