बैरकों में सर्च अभियान के दौरान सोनीपत जिला कारागार में मिले 6 मोबाइल

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 12:18 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): जिला कारागार में पुलिस के विशेष सर्च अभियान के दौरान कुख्यात बदमाशों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में छह बंदियों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोनीपत जिला कारागार परिसर में लगातार मोबाइल मिल रहे थे। जिस पर पुलिस ने बैरकों में सर्च अभियान चलाकर छह फोन बरामद किए। बंदियों से फोन उन तक कैसे पहुंचे इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
PunjabKesari
सीआईए, एसआईटी व सिटी थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने शनिवार देर शाम सर्च अभियान चलाया। इस दौरान संदीप बड़वासनियां हत्याकांड के आरोपी रामकरण बैंयापुर, कुख्यात बदमाश मोनू किडौली व खरखौदा के गांव बरोणा के रहने वाले कुख्यात बदमाश रवि के पास से मोबाइल बरामद हुए।

वहीं, तीन अन्य मोबाइल फोन सागर, कैथल के विजय व जागसी के संदीप के पास से मिले है। फिलहाल कोर्ट कांप्लेक्स चौकी पुलिस ने छह अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static