LKG student crushed by Van : LKG की छात्रा को ईको वैन ने कुचला, गर्दन पर चढ़ा टायर.... मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 03:53 PM (IST)

पानीपत: पानीपत में स्कूल वैन ने 6 साल की बच्ची को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान वैन की टक्कर लगने से बच्ची नीचे गिर गई और तेज रफ्तार वैन बच्ची को कुचल कर फरार हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।पुलिस ने बच्ची के परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

सेक्टर 29 थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि बच्ची के पिता के बयान के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वैन ड्राइवर अब तक फरार है, आरोपी की तलाश जारी है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा के पिता अभिनंदन ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह बिहार के रहने वाले है और उसकी तीन बेटिंयां है, जिनमें 6 साल की बच्ची का नाम रुचि था। रुचि एलकेजी में पढ़ती थी। अभिनंदन का कहना है कि दोपहर करीब एक बजे रुचि ईको वैन में स्कूल से घर लौटी थी। वैन से जब रुचि उतरी तो वह घर की ओर आने के लिए वैन के आगे चल रही थी।

चालक ने लापरवाही करते हुए तेज रफ्तार से वैन को चला दिया, जिसकी वजह से वैन के आगे और पीछे के टायर से रुचि की गर्दन पर चढ़ गए। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। अभिनंदन ने बताया कि वह अपनी बेटी का घर के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। हादसे के अभिनंदन  तुरंत अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static