गोहाना में माइनर टूटने से 60-70 एकड़ फसल जलमग्न, प्रशासन पर बिफरे किसान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 02:25 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के रोहतक रोड पर गांव माहरा के पास रोहतक डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के अचानक टूट जाने से किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे जैसे ही नहर में पानी छोड़ा गया, कुछ ही देर बाद तेज बहाव ने नहर का कमजोर हिस्सा तोड़ दिया। टूटने के बाद पानी तेजी से आसपास के खेतों में फैल गया, जिससे करीब 60 से 70 एकड़ भूमि पूरी तरह जलमग्न हो गई।

स्थानीय किसानों का कहना है कि नहर की नियमित सफाई न होने और जगह–जगह चूहों द्वारा बनाए गए बिलों के कारण नहर लंबे समय से कमजोर थी। किसानों ने बताया कि कई बार सिंचाई विभाग को शिकायत दी गई, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हुआ। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही की वजह से ही नहर टूटने की यह बड़ी घटना सामने आई है।

PunjabKesari

गेंहू और गन्ने की फसल में भारी नुकसान

खेतों में खड़ी गेहूं और गन्ने की फसलें पानी भरने से भारी नुकसान की शिकार हो गई हैं। किसानों के मुताबिक इस समय फसलों को बिल्कुल भी सिंचाई की जरूरत नहीं थी, लेकिन अचानक आया यह पानी उनकी महीनों की मेहनत पर भारी पड़ा।

प्रशासन से नहीं मिली मदद

घटना के बाद किसान खुद मौके पर जुट गए और दो जेसीबी मशीनों की मदद से नहर को बंद करने और पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में रोष है। प्रभावित किसानों ने सरकार और प्रशासन से तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि उनके हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static