गोहाना बस चालक ने बाइक को मारी टक्कर, काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया चालक, मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 02:47 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला गोहाना जींद रोड पर खंदराई मोड़ के पास जींद की तरफ से आ रही रोडवेज बस चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर लगने के बाद काफी दूर तक बस चालक बाइक चालक को घसीटते हुए ले गया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों ने बस को रुकवाया और ड्राइवर की पिटाई कर मौके पर पुलिस को बुलवाकर बस ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक रमेश कुमार 55 साल का गांव बिचपड़ी का रहने वाला था और गोहाना किसी काम से अपनी बाइक से आया था। मृतक काम कर देर श्याम अपनी बाइक से गांव वापस जा रहा था कि खंदराई मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज की बस से बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है बस चालक नशे में था और रोग साइड में तेज गति से बस चला रहा था मृतकबिजली ठीक करने का मिस्त्री था। पुलिस इस मामले में बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए और मृतक का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)