शाम 5 बजे तक 65 फीसदी मतदान, पलवल को पछाड़ कर 69.3 प्रतिशत वोटिंग के साथ पहले स्थान पर फतेहाबाद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 05:08 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज हिसार, फरीदाबाद, फतेहाबाद और पलवल में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के चयन के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो करीब एक घंटे बाद शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान के शुरूआती घंटों मे वोटिंग की रफ्तार काफी सुस्त चल रही थी। हालांकि शाम 5 बजे तक सभी चार जिलों में कुल मिलाकर 65 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें सबसे अधिक फतेहाबाद में 69.5, पलवल में 68.6 प्रतिशत, जबकि हिसार में सबसे कम 61 फीसदी वोट डाले गए हैं। इसके अलाावा फरीदाबाद में 63.1 प्रतिशत मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं। बता दें कि दोपहर तक सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत के साथ पलवल पहले स्थान पर चल रहा था। वहीं शाम होते होते फतेहाबाद सबसे अधिक मतदान शेयर से साथ सबसे आगे चल रहा है।

 

PunjabKesari

 

संवेदनशील बूथों पर पुलिस का कड़ा पहरा

 

बता दें कि हरियाणा में पहले दो चरणों में 9-9 जिलों में पहले ही मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं हिसार समेत 4 जिलों में मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। हिसार में सबसे अधिक 265 बूथों को संवेदनशील और 360 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार फरीदाबाद में 84 और पलवल में 55 बूथ संवेदनशील हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static