मकान बेचने के नाम पर 7 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 11:35 AM (IST)

फरीदाबाद : कोतवाली थाना क्षेत्र की एनआइटी दो में सस्ता मकान बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

किशोर कुमार रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मनोज उनकी जानते थे, 22 नवंबर 2018 को मनोज ने उनसे रुपयों की जरूरत बताई और रुपए मांगे। किशोर ने उसकी बातों में आकर मनोज के मकान का सौदा 42 लाख रुपये में कर लिया और सात लाख रुपए इकरारनामे के समय दे दिए। बाद में किशोर कुमार को पता चला कि मनोज ने वह मकान किसी अन्य व्यक्ति को पहले बेच दिया है। इसके बात उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर उसने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static