गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 10:33 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर क्राइम पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड, दो मोबाइल और 50 हजार रुपए नकदी बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर ली है, ताकि उसके द्वारा ठगी का शिकार बनाए गए अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

 

फेसबुक पेज के जरिए लोगों को बनाता था ठगी का शिकार

 

पुलिस के अनुसार उन्हें एक शिकायत मिली थी कि एक आरोपी ने गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि उसने जॉब्स इन दिल्ली नाम से एक फेसबुक पेज बना रखा है। आरोपी इसी फेसबुक पेज के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। इसी पेज पर आरोपी ने अपना नंबर भी दिया हुआ था। वह सरकारी नौकरी दिलवाने के विज्ञापन डालकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। जब भी कोई व्यक्ति इस पर संपर्क करता तो उसे कई तरह के फर्जी डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध कराए जाते थे। इस तरह लोग इसके झांसे में आकर रूपए दे देते थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी अब तक 11 लोगों को अपना शिकार बनाकर लगभग 50 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static