7 घंटे में ही गिरफ्तार किया गया पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने वाला आरोपी

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 02:51 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार):  शहर के गुरु नानकपुरा मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर नशा तस्करी को रोकने के लिए की गई नाकेबंदी के दौरान एक कार चालक ने पुलिस कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद कार चालक मौके से भाग गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर रात करीब साढ़े आठ बजे शहर पुलिस ने आरोपी चालक को काबू कर लिया और कार भी बरामद कर ली। आरोपी की पहचान गांव शेखुपुर दड़ोली निवासी सुमित के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरु नानकपुरा मोहल्ले में वीरवार रात से नशा तस्करी को रोकने को लेकर नाकेबंदी की गई थी।
विज्ञापन


शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक कार जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी, वहां पर पहुंची। गली में नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार चालक को तुरंत रुकवाया और उसकी चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मचारी द्वारा कार की चेकिंग करने के दौरान ही चालक अपनी कार को पीछे करते हुए गली से मुख्य सड़क की ओर ले जाने लगा।

जैसे ही कार सड़क पर पहुंची तो चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी कार के आगे आ गया, ताकि कार को रोका जा सके। लेकिन कार चालक नहीं रुका बल्कि पुलिस कर्मचारियों पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस कर्मचारी फुर्ती दिखाते हुए तुरंत पीछे हट गया और चालक कार को लेकर भाग गया। इस दौरान पुलिसकर्मी ने रोकने के लिए कार के शीशे पर हाथ भी मारा लेकिन चालक नहीं रुका और भाग गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static