पानीपत में खेतों में पड़ा मिला 7 माह का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 03:56 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में एक बार ममता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है जहां जिले के गांव कुटानी के खेतों में सात माह का भ्रूण मिला है। भ्रूण मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ भी पहुंच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और महिला तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस उस कलयुगी मां तक पहुंच पाती है। उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)