सिरसा में एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटा था एक सदस्य
punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 04:06 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिल में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी केस एक ही परिवार के हैं. इनके संपर्क में आया परिवार का सदस्य दिल्ली जाकर वापस आया था। ऐलनाबाद क्षेत्र से ये सात केस आए हैं। इनमें चार महिलाएं, दो युवक और एक व्यक्ति शामिल है। सभी वार्ड 15 के निवासी हैं। इस परिवार का सदस्य दिल्ली जाकर आया था। वापस आने पर लक्षण नजर आए तो जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई थी अब सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अब इनके संपर्क में आने वालों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)