ड्रग्स के खिलाफ 7 राज्य होंगे एकजुट, चंडीगढ़ में सोमवार को होगी बैठक

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): ड्रग्स के खिलाफ अब अकेले पंजाब-हरियाणा नहीं, बल्कि 7 राज्य मिलकर लड़ाई लडऩे जा रहे हैं। इन राज्यों को एकजुट करने की पहल हरियाणा ने की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संदर्भ में कई राज्यों से बात की थी जिसके बाद यह बैठक तय हुई है। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में 20 अगस्त को 7 राज्यों की बैठक होगी। 

इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड तथा चंडीगढ़ शामिल हैं। बैठक में नशे पर काबू पाने के साथ-साथ इस बीमारी की तह तक पहुंचने की रणनीति तैयार होगी। यहां बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में सहयोग मांगा था। मुख्यमंत्री ने उनके पत्र का सकारात्मक जवाब देने के बाद अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की जिसके बाद यह बैठक हो रही है। इस बैठक में इन प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static