पानीपत में कोरोना के 71 नए मामले, 46 मरीज ठीक होने पर घर भेजे गए

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 10:31 PM (IST)

पानीपत (सचिन): सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया सोमवार को जिला में 71 केस पॉजिटिव मिले हैं और 46 केस डिस्चार्ज किये गए हैं। पॉजिटिव केसों में मॉडल टाउन से छ, सेक्टर 11 से पांच, बीएस कॉलोनी से दो, राजीव कॉलोनी से एक, महावीर कॉलोनी से दो, भाटिया कॉलोनी से एक, शांति नगर से एक, न्यू सब्जी मंडी से, दलबीर नगर से एक, पटेल नगर से, बिहोली से, भावना चौक से एक-एक, डाडोला गांव से दो, सिविल हॉस्पिटल से छ, डाबरा कॉलोनी से एक, शुगर मिल के नजदीक से, ददलाना से एक-एक, संजय कॉलोनी से दो, बिशनस्वरूप कॉलोनी से एक, मुखीजा कॉलोनी से एक, रामायण चौक से एक, एकता विहार कॉलोनी से एक, सेक्टर 25 से एक, विकास नगर से, लक्ष्मी नगर से, करहंस से, नामुण्डा से, सेक्टर 13-17 से, समालखा से एक-एक, चावला कॉलोनी से चार, समालखा, भंडारी, संजय कॉलोनी, बत्रा कॉलोनी, शिव नगर, सत्करतार कॉलोनी, कृष्ण नगर,नांगल खेड़ी व इत्यादि स्थानों से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 19 हजार 680 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 17 हजार 833 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को भी इनमे से 271 सैंपल भेजे गए हैं। सोमवार को 431 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 524 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1333 केसों में 505केस एक्टिव हो गए हैं, 809 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static