जिले में बढ़ते कोरोना मरीज चिंता सबब, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 72
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 03:15 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले में बढ़ते कोरोना के मरीज चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं अस्पतालों में कोरोना टेस्ट कराने वालों की भी संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अभी तक रोहतक जिले में 72 एक्टिव केस हैं। लेकिन राहत की बात है कि कोई भी कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। कोरोना के सभी मरीज होम आइसोलेट हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि इस बार कोविड की रोकथाम के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। किसी को भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लेकिन लोगों को भी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
पॉजिटिव रेट 10% के करीब
देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। हरियाणा सरकार ने भी इसे देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। लोगों से मास्क लगाने की अपील के साथ साथ भीड़भाड़ से बचने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। सिविल अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। वेंटिलेटर की भी सुविधा है और हर रोज लगभग 150 से 200 टेस्ट किए जा रहे हैं। अभी तक पॉजिटिव रेट लगभग 10% है। लेकिन राहत की बात यह है कि कोई भी हस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी घर पर अपना इलाज कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इधर-उधर ना थूके तथा भीड़भाड़ के इलाकों में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें।
7 दिन बाद मिल रही कोरोना जांच रिपोर्ट
वहीं हस्पताल में आने वाले लोग हालांकि मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि वह सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। लोगों से भी अपील करते हैं कि कोरोना से बचने के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है। उन दिशा निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। हालांकि टेस्टिंग को लेकर उन्होंने जरूर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि सिविल अस्पताल में टेस्टिंग की रिपोर्ट 7 दिन बाद मिल रही है। जो जल्दी मिलनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)