इनेलो की सरकार बनने पर हरियाणा के बुजुर्गों को मिलेगी 7500 रुपए बुढ़ापा पेंशन : अभय चौटाला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 09:59 PM (IST)

नूंह(एके बघेल) : इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा। फिलहाल जिन बुजुर्गों को पेंशन के रूप में 7500 रुपए मिल रहे हैं, उन्हें इनेलो की सरकार बनने पर प्रति महीना 7500 रुपए पेंशन दी जाएगी।
20 फरवरी को नूंह से शुरू होगी इनेलो की परिवर्तन यात्रा
अभय सिंह चौटाला नूंह के आईएमटी रोजका मेव में हाजी सोहराब खेड़ी कंकर द्वारा बुधवार को आयोजित इनेलो के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। नूंह में इस सम्मान समारोह के दौरान अभय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 20 फरवरी से इनेलो हरियाणा में परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। इस हरियाणा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत नूंह (मेवात) जिले के सिंगार गांव से की जाएगी। 7 महीने तक 4200 किलोमीटर चलने वाली यह पैदल यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।
अभय ने गठबंधन सरकार पर बोला जोरदार हमला
वहीं अभय चौटाला ने कहा इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपए करेगी और परिवार में पढ़े-लिखे को नौकरी देगी। अभय चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है। अब इस सरकार से सभी वर्ग के लोग दुखी दिखाई दे रहे हैं। गठबंधन की सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतर रही। बुजुर्गों की पेंशन बंद कर उन्हें परेशान करने का काम कर रही है। इस सरकार के राज में महंगाई बेकाबू हो गई। पढ़े लिखे युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं। आईएमटी रोजका मेव में बनने वाली कंपनी में इलाके के बेरोजगारों के बजाए बाहरी लोगों को रोजगार देकर सरकार मेवात के साथ बुरा बर्ताव कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर मेवात की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। मेवात इनेलो का गढ़ रहा है अब आना वाला समय इनेलो का होगा। सरकार बनने पर मेवात में सभी सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)