कैथल में 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े, दूसरे की जगह दे रहे थे पेपर
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 01:30 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के कैथल में नकल माफिया का एक बड़ा मामला सामने आया है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, जो दूसरे छात्रों की जगह एडिशनल पंजाबी का पेपर दे रहे थे। उड़नदस्ते की टीम ने चेकिंग के दौरान इन सभी को पकड़ा, जिसके बाद परीक्षा सुपरिंटेंडेंट ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 8 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया।
फर्जीवाड़े का हुआ भंडाफोड़
कैथल के सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान उड़नदस्ते की टीम औचक निरीक्षण पर पहुंची। चेकिंग के दौरान टीम को कुछ छात्रों की पहचान पर संदेह हुआ। गहन जांच के बाद पता चला कि ये परीक्षार्थी असली छात्र नहीं थे, बल्कि किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे। सुपरिंटेंडेंट ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर गीता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर इन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ लिया।
नौकरी पाने के लिए देते हैं फर्जी परीक्षा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आरोपी पंजाब राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए एडिशनल पंजाबी का पेपर दे रहे थे। पंजाब में कई नौकरियों में पंजाबी भाषा अनिवार्य होती है, इसलिए कई छात्र पंजाबी विषय की परीक्षा पास करने के लिए नकल माफिया का सहारा लेते हैं। यही वजह है कि ये फर्जी अभ्यर्थी असली परीक्षार्थियों की जगह पेपर देने आए थे।
अब असली परीक्षार्थियों की होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया है, लेकिन जिन छात्रों की जगह ये परीक्षा दे रहे थे, अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। पुलिस ने परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।
कैसे होता है ये फर्जीवाड़ा?
फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में जाने के लिए बनावटी पहचान पत्र और कागजात का इस्तेमाल करते हैं। कई बार परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल चलता है। लेकिन इस बार सख्त चेकिंग के कारण पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही मुख्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचने का दावा कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)