हिसार में नर्सिंग कॉलेज की 8 छात्राएं जर्मनी के लिए भरेंगी उड़ान, डिप्टी सीएम ने वीजा सौंपकर दी बधाई
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 07:35 PM (IST)

हिसार: शहर के महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने परचम लहराते हुए जर्मनी का वीजा प्राप्त किया है। वहीं डिप्टी सीएम ने छात्राओं को यह वीजा बुधवार को चंडीगढ़ में दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जर्मनी जाने वाली छात्राओं में पारुल और मनीषा निधि, किरण, आरती, मीनाक्षी, मोहिता और शामिल हैं।
वहीं महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्राओं की वजह कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ये छात्राएं जर्मनी में भी जाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ प्रोमिला पांडे ने छात्राओं को बधाई दी और बताया कि की छात्राएं काफी मेहनती और अनुशासित छात्राएं रही हैं। आज इन्हें उपमुख्यमंत्री के हाथों जर्मनी का वीजा मिलना और वहां जाकर उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ना हम सबके लिए गर्व की बात है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)