अंबाला कैंट स्टेशन पर युवक के बैग में 8 किलोग्राम गांजा मिला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 10:24 AM (IST)

अंबाला: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से युवक को भारी मात्रा में नशीले पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान छपरा (बिहार) के पुरसौली गांव निवासी निरंजन सिंह के रूप में हुई है।  पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को जीआरपी कर्मचारी अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर नियमित गश्त पर थे। ट्रेन नंबर 04673 शहीद एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 6 पर आकर रुकी। जीआरपी ने ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामान की चेकिग शुरू कर दी। पिठ्ठू बैग लटकाए एक युवक को रोक पूछताछ की। उसने अपना नाम निरंजन सिंह (22) बताया। बैग में क्या है के बारे में पूछने पर कहा कि इसमें कपड़े और देशी तंबाकू हैं। जीआरपी ने बैग खुलवाकर जांचा तो एक पालीथिन में काले रंग का पदार्थ बरामद हुआ। इसे जांचा तो यह गांजा निकला, जिसका वजन करीब 8 किलो 370 ग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static