दर्दनाक हादसा: कुरुक्षेत्र में मकान की छत गिरने से 8 साल की मासूम की मौत
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 12:26 PM (IST)
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आज रविवार अल सुबह 4.30 बजे दर्रा खेडा में एक मकान की छत गिर गई। जिससे मकान में सो रहे पवन कश्यप, उसकी पत्नी रानी और 4 बच्चे घायल हो गए। पड़ोसियों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में ले गए। इस घटना में पवन कश्यप की 8 साल की बेटी तनीषा की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दें कि दर्रा खेड़ा में बने एक जर्जर मकान के कमरे की छत पहले से ही कमजोर थी, जिसके गिरने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे के चलते माता-पिता ने अपनी मासूम बच्ची को खो दिया। वहीं, मकान में सो रहे पिता और मां सहित 5 लोग घायल हो गए।
परिजन के मुताबिक, मकान जर्जर की हालत में था और हादसे के वक्त पवन और उसकी पत्नी रानी और 4 बच्चे कमरे में सो रहे थे। अचानक छत का मलबा उनके ऊपर आकर गिर गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने मलबे में दबे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक बच्ची के पिता पवन दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और मां घरों में साफ सफाई का काम करती है।