निखिल हत्याकांड में 9 आरोपी काबू, यमुना से रेत खनन विवाद को लेकर हुए गैंगवार में उतारा था मौत के घाट
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 02:03 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के गांव मेहन्दीपुर में बीती 10 अप्रैल को गोलयों से भूनकर हिस्ट्रीशीटर निखिल की हत्या मामले में सीआईए-1 ने आरोपियों को काबू कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि यमुना में हो रहे अवैध खनन को लेकर हुए गैंगवार में निखिल की हत्या की गई है। निखिल हत्याकांड में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मृतक निखिल को लगी थी 17 गोलियां
बताया जा रहा है कि मृतक निखिल पर लगभग 30 से 35 गोलियां चलाई गई थी जबकि उसको 17 गोलियां लगी थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विपिन, दौलत, अमन, सुमित, अनुज, राजा हुड्डा, सोनू और अंकित, अंकुर के रुप में हुई है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयोग 2 कार, 5 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। निखिल भी सोनीपत पुलिस का मोस्टवांटेड अपराधी रह चुका है। सभी आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामलों को अंजाम देने के आरोप है।
इस मामले में पुलिस ने किया ये खुलासा
पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया कि शूटर राजा हुड्डा, अनुज, अंकुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो पवन सोनीपत के गांव राजपुर का रहने वाला है, और निखिल की साज़िश विपिन और उसके साथ अवैध खनन करने वाले माफिया काफी लंबे समय से कर रहे थे। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनसे गहनता से पूछताछ हो सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)