अंबाला के बाल सुधार गृह से भागे 9 बंदी, सीढ़ी के जरिए हुए फरार(Video)

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 11:46 AM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला बाल सुधार गृह से 9 बच्चे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बाल बंदियों ने सुधार गृह के ताले तोड़े और सीढ़ी के जरिए दीवारे फांदकर फरार हो गए। ताज्जुब की बात यह रही कि बाल सुधार गृह में पुलिस सोती रही और उन्हें कुछ भी पता नहीं चला। बच्चों की फरारी के बाद बाल सुधार गृह में हडकंप मच गया और अब जिला पुलिस की मदद से बच्चों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह बाल सुरक्षा गृह से बाल बंदियों के भागने से सुरक्षा के कितने पुख्ता इंतजाम है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
PunjabKesari
बाल बंदी अंबाला बाल सुधार गृह में चल रहे काम का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। बच्चों ने बैरक नम्बर 2 के ताले भी तोड़े लेकिन किसी को कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद सुधार गृह से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का इस्तेमाल किया। बाल सुधार गृह में CCTV कैमरे भी लगे हैं लेकिन सभी के सभी खराब या तोड़ दिए गए हैं। बाल सुधार गृह में 122 बच्चे बंद हैं जो क्षमता से कहीं ज्यादा है। अक्सर यहां बाल बंदी आपस में भीड़ जाते हैं अौर एक- दूसरे को घायल भी कर देते हैं। 
PunjabKesari
अंबाला का यह बाल सुधार गृह जिला प्रोग्रामिंग अफसर के अंडर आता है। जिन्हें यहां पूरा ध्यान रखना है कि बच्चों को कोई दिक्कत न आए। जिला प्रोग्रामिंग अफसर ने मीडिया के सामने माना कि क्षमता 50 की है लेकिन बच्चे यहां 122 है। बच्चों को यहां स्किन प्राब्लम भी हो गई थी। जिसके कारण पिछले दिनों बच्चो ने CCTV और सारे ताले भी तोड़ डाले थे। 

बाल सुधार गृह से जो यह बच्चे आज फरार हुए हैं उनमें 2 पोक्सो , 1 बलात्कार, 3 हत्या, एक 307 अौर 2 चोरी के आरोप में बंद थे। फिलहाल जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी बच्चों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। 

वहीं, कुछ दिन पहले रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित आस्था कुंज से भी जंगले के सरिए तोड़कर 5 किशोर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शहर से 7 किलोमीटर दूर भवाड़ी की ढाणी से बरामद कर लिया था। जिसके बाद अधिकारियों ने पूछताछ की तो बच्चों ने आरोप लगाया था कि आस्था कुंज के कर्मचारी हंटर से पीटता है। उन्हें दिन में खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया जाता। उनको टॉर्चर किया जाता है। उन्होंने कई बार फरियाद भी लगाई लेकिन कर्मचारियों ने उन पर जुल्म ढहाना बंद नहीं किया। ऐसे हालातों से तंग आकर वे वहां से फरार हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static