संपत्ति कर न चुकाने पर 9 इकाइयां सील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 11:24 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): नगर निगम ने संपत्ति कर के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए लगभग 57 लाख रुपये की संपत्ति कर की वसूली के लिए 9 इकाइयों को सील कर दिया। नगर निगम के फरीदाबाद ओल्ड जोन में आज दिल्ली-मथुरा रोड स्थित एनकॉन फरनेसिज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सील कर दिया। निगम के ओल्ड जोन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी अनिल रखेजा के नेतृत्व में सील की गई इस कंपनी के विरुद्ध 241336 रुपए का संपत्ति कर बकाया है।

बल्लभगढ़ जोन में क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में सील की गई 3 इकाइयों के विरुद्ध 784797 रुपए का संपत्ति कर बकाया है और निगम के एनआईटी जोन द्वितीय की भूमि एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी सुमन मल्होत्रा के नेतृत्व में ग्रीन फील्ड कालोनी में 5 दुकानों के विरुद्ध लगभग 25 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया है। नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मथुरा रोड स्थित एक अन्य कंपनी ने बकाया 15 लाख संपत्ति कर का भुगतान कर अपनी कंपनी को सील होने से बचा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static