3 साल में 913 ने गंवाई जान, 44 ब्लैक स्पोट, आखिर कब गंभीर होंगे...
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 01:25 PM (IST)

यमुनानगर(सतीश) : जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन सड़क हादसे होते हैं लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर काम नहीं हो रहा है। 3 साल हो गए हैं। जो ब्लैक स्पॉट पहले थे, वे ही आज भी हैं। उन पर काम नहीं हुआ तो हादसे वहीं पर बार-बार हो रहे हैं। यमुनानगर जिले की सड़कों पर कुल 44 ब्लैक स्पॉट (जहां बार-बार हादसे हो रहे) हैं। इसमें से कुछ पर ही काम हुआ है। ज्यादातर पर काम होना है।
27 प्रतिशत हादसे एन.एच. पर
पिछले 3 साल में सड़कों पर 1596 वाहन आपस में टकराए। इसमें 913 लोगों की जान गई। साल 2016 में 231 लोगों की जान गई। साल 2017 में 325 लोगों के खून से सड़कें लाल हुई। किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने पिता तो किसी ने पति। साल 2018 मेें 257 लोग इसलिए मर गए। सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के कारण भी हादसे हो रहे हैं। ओवरलोड वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते शहर की सड़कों पर देखे जा सकते हैं।
जिले में कुल हादसों के 27 प्रतिशत हादसे नैशनल हाईवे पर होते हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा बुरा हाल नैशनल हाईवे का है। दोपहिया वाहन चालकों की हादसे में ज्यादा ज्यादा जान गई हैं। 59 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक हादसों के शिकार हुए, वहीं हादसे में जान गंवाने वाले 55 प्रतिशत लोगों के सिर में चोट लगने से मौत की बात सामने आई है। अभी भी लोग सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। दोपहिया चालक न तो हैल्मेट पहनते हैं और कार सवार बैल्ट नहीं लगा रहे। शराब पीकर वाहन चलाना तो आम हो गया है।
ये है ब्लैक स्पाट, जहां होना है काम
दामला, हरनौली बस अड्डा, चांदपुर कट, बुडिय़ा चौक, पंचायत भवन चौक, रतनगढ़, उर्जनी, न्यू बाइपास, सुढैल चौक, मटका चौक, जगाधरी बस स्टैंड चौक, कैल, सरांवा, विश्वकर्मा चौक, इशोपुर कट, पांसरा, ककडौनी कट, फतेहपुर तुंबी, भील छप्पर, पीरुवाला कट, शहजादपुर, चुहड़पुर, भीलपुरा, याकुबपुर कट, गधौला, भंभौली बस अड्डा, ई.एस.आई. अस्पताल के पास, भेड़थल कट, मुंडा खेड़ा, पंजेटो, बिहारी चौक जठलाना, खजूरी, कांजनू, हैफड कट रादौर, जुब्बल कट, कोटला चौक साढौरा, कन्हैया चौक, ट्रैफिक पार्क के पास, कमानी चौक, गांव धौडंग के पास, औरंगाबाद कट, दुसानी, टी प्वॉइंट कलानौर, अग्रसेन चौक। इसमें 16 ब्लैक स्पॉट नए और पुराने नैशनल हाइवे पर हैं। कैल से कलानौर तक बने नए बाईपास पर 3 जगह ब्लैक स्पॉट दर्ज किए गए हैं।