वैक्सीन लेने वालों में 99 फीसदी सुरक्षित, कोविड का शिकार होने वाले सिर्फ 1% ही गंभीर

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 08:44 AM (IST)

गुडग़ांव : फोर्टिस हैल्थलकेयर ने अपने द्वारा किए गए अध्ययन के परिणाम जारी किए हैं। यह अध्ययन वैक्सीन की भूमिका को समझने तथा वैक्सीनेशन करवाने के बावजूद कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त होने पर पैदा होने वाली जटिलताओं गंभीरता पर केंद्रित था। अध्ययन से स्पष्ट हुआ है कि पहले ही वैक्सीनेशन करवाने वाले जिन हैल्थककेयर कर्मी कोविड संक्रमण का शिकार बने थे। उनमें से 92 प्रतिशत में हल्के लक्षण ही दिखाई दिए।

अध्ययन में यह भी पाया गयाकि वैक्सीनेशन के बाद कोविड-19 का शिकार होने वाले सिर्फ एक प्रतिशत कर्मियों को ही गंभीर रोग का सामना करना पड़ा। इस अध्ययन में करीब 16000 हैल्थोकेयर वर्कर्स को शामिल किया गया था जिन्हें  जनवरी 2021 से मई 2021 के दौरान वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ दी गई थी। इसमें दूसरी लहर की पीक अवधि भी शामिल थी जबकि भारत में हर दिन 3 से 4 लाख मामले दर्ज हो रहे थे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static