दारू की पेटी दुकान में रखने से किया मना, तो शराब माफ़ियों ने की मारपीट...1 युवक की मौत , दूसरे की हालात गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 03:11 PM (IST)

फ़रीदाबाद (अनिल राठी): फ़रीदाबाद के एनआईट स्थित डबुआ इलाक़े में शराब माफ़ियों के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे है। ऐसे में बीती रात लगभग 12 बजे एक घटना सामने आई। जहां सत्य प्रकाश और उसका भाई नीरज अपनी कन्फेक्शनरी की दुकान पर तीन युवकों कों दारू की पेटी लेकर उनकी दुकान पर दारू रखने के लिए मना किया तो उन्होंने दुकानदार के साथ ही मारपीट शुरू कर दी जिसमे सत्यप्रकाश की मौक़े पर ही मौत हो गई और उसका भाई नीरज गंभीर रुप से घायल हो गया। 

 
पिता विजेंद्र यादव का कहना है कि वह अपने गांव अलीगढ़ गए हुए थे, तभी उनका सूचना मिली कि सत्य प्रकाश और नीरज का   झगड़ा हो गया जिसके चलते सत्य प्रकाश की मृत्यु हो गई इसके तुरंत बाद में अपने घर पहुंचे। पड़ोसी गोपाल शर्मा का कहना है कि मृतक सत्यप्रकाश जवाहर कॉलोनी खंड बी में अपने परिवार के साथ रहता है। वह अपनी कॉन्फ़ेक्शनरी की दुकान पर भाई नीरज के साथ बैठा हुआ था तभी कुछ आसामाजिक तत्व इनकी दुकान पर आकर चखना माँगते है और इन्हें दुकान पर दारू रखने के लिए कहते है, लेकिन जब यह लोग अपनी दुकान पर दारू रखने के लिए मना कर देते है तो वे लोग इनके साथ मारपीट शुरू कर देते है। जिसके बाद नीरज के हाथ में फ्रैक्चर होता है लेकिन सत्यप्रकाश के सिर पर लाठी और धारधार लोहे की रॉड से वार होता है, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। 

 
एनआईट डीसीपी कुलदीप सिंह का कहना है कि उनको सूचना मिली कि एयरफ़ोर्स रोड पर ठेके सामने कॉन्फ़ेक्शनरी की शॉप पर लड़ाई झगड़ा हुआ है जिसके बाद वे मौक़े पर अपनी टीम के साथ पहुँच और एक आरोपी को मौक़े से ही गिरफ़्तार कर चुकी है। बाक़ी आरोपियों की तलाश जारी है, जो भी कार्यवाही होगी कि जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static