मां-बाप की आंखों के सामने 2 साल के मासूम की गई जान, एक हादसे ने छीन ली सारी खुशियां
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 03:01 PM (IST)
कुरुक्षेत्र: कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दंपती गंभीर घायल हो गए जबकि उनका दो साल का मासूम बेटे की मौत हो गई। जिला यमुनानगर के छछरौली के पास मकारापुर के रहने वाले हन्नी (32) अपनी पत्नी लखविंदर कौर (28) और बेटे एकम के साथ बहन की शादी का कार्ड देने शाहाबाद के गोगपुर में अपने ससुराल आया था। कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इससे वे सड़क पर जा गिरे, जिसमें दंपती घायल हो गए जबकि एकम को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दंपती को भी चिकित्सकों ने शाहाबाद से रेफर कर दिया।
कुछ दिन बाद ही हन्नी की बहन की शादी है, जिसकी तैयारी जोरों पर की जा रही थी लेकिन इस हादसे के चलते उनकी खुशी मातम में बदल गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।