दिल दहला देने वाला हादसा...पिता के साथ दुकान पर जा रहा था बेटा, तभी बस ने एक पल में छीन ली 1 की जिंदगी
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 03:37 PM (IST)
कुरुक्षेत्र : शाहाबाद-बराड़ा रोड पर बीते दिन शनिवार को स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान गांव पाडलू निवासी 28 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। गौरव अपने पिता प्रेमचंद के साथ बाइक पर शाहाबाद स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान पर जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। इस हादसे में गौरव की मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)