31 साल की युवती को वोटर ID card में बना दिया 102 साल का, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:04 PM (IST)

डेस्क: राहुल गांधी ने जब से चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं तब से ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताजा मामला सामने आया है हरियाणा के पानीपत की रहने वाली भगत सिंह फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू कादियान का, जिनकी उम्र वोटर कार्ड पर 102 लिख दी गई है। उम्र की बात की जाए को अभी रेनू सिर्फ 31 साल की हैं।
किस शर्त पर चुनाव आयोग ने मेरी उम्र 101 साल लिख दी?
— Renu Kadyan (@iamrenukadyan) August 14, 2025
आंकड़ों में फेरबदल होना तय है,
अपने हिसाब से डेटा बदलना इनकी आदत बन चुका है।
जब एक असली पहचान पत्र में उम्र मनमर्जी से बदली जा सकती है, तो वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना-घटाना और वोट चोरी करना कितना आसान होगा, सोचिए।#VoterListScam… pic.twitter.com/bohKYQkgNz
उन्होंने x पर पोस्ट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी। रेनू ने लिखा कि किस शर्त पर चुनाव आयोग ने मेरी उम्र 101 साल लिख दी?
आंकड़ों में फेरबदल होना तय है। अपने हिसाब से डेटा बदलना इनकी आदत बन चुका है। जब एक असली पहचान पत्र में उम्र मनमर्जी से बदली जा सकती है, तो वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना-घटाना और वोट चोरी करना कितना आसान होगा, सोचिए।
गौर रहे कि 7 अगस्त को उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर एक घंटे से ज्यादा का प्रेजेंटेशन दिया था। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों के साथ-साथ महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में 'वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली' की गई। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को 'गुमराह' करने वाला बताया है।
कौन हैं रेनू
रेणु कादयान एक प्रसिद्ध समाजवादी, परोपकारी, फिटनेस उत्साही और भगत सिंह फाउंडेशन की अध देश की युवा पीढ़ी के बीच सामाजिक जागरूकता से संबंधित पोस्ट मिलते हैं। वह अपनी फाउंडेश आयोजित सामाजिक गतिविधियों और जागरूकता शिविरों के लिए जानी जाती हैं।