'तुम्हारी अश्लील वीडियो हमारे पास है'...कहकर ठगे 51 हजार रुपए, खुद को IPS अधिकारी बता रहा था ठग

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 03:21 PM (IST)

रेवाड़ी: अश्लील वीडियो होने के नाम पर ब्लैकमेल कर एक व्यक्ति से 51 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।  शिकायत में शहर के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनके पति विदेश में काम करते हैं। 2 मार्च को वह घर पर आए हुए थे। इस दौरान किसी अनजान नंबर से उनके पति के पास कॉल आई और कहा कि तुम्हारी अश्लील वीडियो हमारे पास है, यदि इसे सोशल मीडिया पर डालने से रोकना चाहते हो तो पैसे भेजो। कॉल करने वाले ने धमकाना शुरू कर दिया। फोन करने वाले के नंबर पर पुलिस अधिकारी की डीपी लगी हुई थी। खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और कहा कि तेरे खिलाफ शिकायत आई हुई है। 

दोबारा भी कॉल आई और धमकी दी। इस पर घबराकर उनके पति ने 51 हजार रुपए फोन-पे पर भेज दिए। बाद में वह काम से विदेश चले गए और उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई। पीड़ित की पत्नी ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static