सोहना में बीच सड़क पर पलटा सीमेंट से भरा ट्राला, एक मजदूर की गई जान, 2 बच्चों का पिता था मृतक

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 10:42 AM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना के पहाड़ी घाटी मोड़ तिकोना पार्क पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जिस समय झाड़ली सीमेंट प्लांट से एक राजस्थान नम्बर का ट्राला सीमेंट भरकर सोहना पहाड़ी घाटी से नीचे उतर रहा था लेकिन जैसे ही ट्राला पहाड़ी घाटी से उतरकर तिकोना पार्क के पास पहुंचा तभी अचानक ट्राले के ब्रेक फेल हो गए और उसका संतुलन बिगड़ गया जिसके बाद ट्राला बीच सड़क पर ही पलट गया और ट्राले में भरे सीमेंट के कट्टों के ऊपर बैठे करीब 42 वर्षीय मजदूर सोनू की सीमेंट के कट्टों के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari

पत्नी व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल 

पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए चालक को मौके से काबू करते हुए सीमेंट के कट्टों को सड़क से हटवाते हुए ट्राले को अपनी हिरासत में ले लिया और मामले की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक की पत्नी व रिस्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। अगर मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक मजदूरी का काम करता था और पांच सालों से लगातार इसी ट्रक मालिक के पास मजदूरी का काम कर रहा था। 

PunjabKesari
 

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनकी परवरिश की जिम्मेदारी मृतक सोनू के कंधों पर ही थी, लेकिन मृतक की मौत के बाद जहां पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं अब दोनों बच्चे भी अनाथ हो गए है। अगर हम बात करें ट्राला मालिक की तो अभी तक ना तो उन्होंने मृतक के परिजनों से कोई बात की है और ना ही मृतक के पास पहुंचा है। 

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static