Haryana में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान...वजह जान होगी हैरानी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 02:54 PM (IST)
नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के अमीनाबाद गांव में पुलिस टीम पर हमला हुआ। यह गांव राजस्थान सीमा के पास पुन्हाना खंड में स्थित है। पुलिस साइबर ठगी के आरोपी को पकड़ने गई थी, लेकिन जैसे ही आरोपी को पकड़ लिया गया, ग्रामीणों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से बच निकलें, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करते हुए आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव के दौरान कुछ ग्रामीण भी चोटिल हुए। घटना का वीडियो भी सामने आया है।|
ठगी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस
जानकारी के अनुसार, सीआईए टीम लोकेशन के आधार पर साइबर ठगी के मामले में आरोपी रियाज पुत्र रफीक को ढूंढ रही थी। सोमवार देर शाम उसकी लोकेशन अमीनाबाद में ट्रेस हुई और पुलिस टीम वहां पहुंची। टीम ने रियाज को पकड़ लिया, लेकिन उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
रियाज के शोर मचाने पर उसके परिवार और अन्य ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की। पुलिस उसे लेकर जाने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होने पर पुलिस कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस टीम ने लोकल थाने को सूचना दी। हालांकि, टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आरोपी रियाज को छुड़ा लिया।
घटना के बाद पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। बिछोर थाना इस मामले की जांच कर रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि हमले के दौरान क्या स्थिति बनी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। अमीनाबाद में यह घटना पिछले एक महीने में दूसरी बार हुई है। इससे पहले भी पुलिस टीम पर हमला हुआ था, जिसे स्थानीय नेता के हस्तक्षेप से समझौते के जरिए निपटाया गया था।