गली में खेल रही मासूम बच्ची का कुत्ते ने नोचा मुंह, चीखें सुन पहुंचे परिजन... हालत देख रह गए दंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 09:28 AM (IST)

यमुनानगर: गांव डिक्का टपरी में एक कुत्ते ने गली में खेल रही चार वर्षीय बच्ची के गाल को बुरी तरह से नोच डाला। बच्ची की चीखें सुन परिजन घर से बाहर आए और डंडे से डराकर कुत्ते को भगाया। इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।

गांव डिक्का टपरी निवासी मनोज ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनकी चार वर्षीय बेटी रूही गली में खेल रही थी। तभी एक कुत्ते ने रूही पर हमला कर दिया।रूही चिल्लाई तो आवाज सुनकर परिवार के लोग घर से बाहर आएतो देखा कि कुत्ते ने रूही को जमीन पर गिरा रखा है। कुत्ता रूही के चेहरे को नोच रहा था। रूही के गाल से काफी खून बह रहा था। कुत्ते ने उसके चेहरे पर पंजे भी मारे। डंडे का डर दिखाकर कुत्ते को भगाया


रूही को तुरंत लेकर जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने रूही को एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाए। इसके बाद सर्जरी के लिए रेफर कर दिया। मनोज ने बताया कि गांव में कुत्तों का काफी आतंक है। इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static