अग्रोहा में घर में लगी भीषण आग, फायर के विभाग के आने से पहले सामान जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 09:38 PM (IST)

अग्रोहा(हनुमान सुथार): शहर के गांव दुर्जनपुर के एक घर में आज अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं दुर्जनपुर निवासी अनिल ने बताया कि वह पड़ोसी के घर बैठा हुआ था। उनके बच्चे भी वहीं टीवी देख रहे थे। तभी अचानक अन्य पड़ोसियों ने आग लगने की घटना का शोर मचाया। जिसके बाद वह मौके पहुंच कर देखा तो पूरा घर आग की लपटों में धू-धू कर जल रहा है। वहीं तुरंत ही फायर विभाग को सूचना दी गई, लेकिन उसके आने तक घर में रखा पंखा, फ्रिज, कूलर, मेज,कुर्सी, बेड, गद्दे कपड़े सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
पीड़ित ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है और वह ड्राइविंग कर घर का गुजारा चला रहा था। अब ऐसे हालात बन गए कि घर में बच्चों के पहनने के कपड़े भी नहीं बचे। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र, पंच व अन्य गणमान्य लोग पहुंचे व प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)