अंबाला: 2 गुटों में हुआ झगड़ा, कई युवक हुए घायल
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 11:57 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के जेल लैंड स्तिथ रेस्टोरेंट में दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया है कि कई युवक घायल भी हो गए। घायल युवकों को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो घायल युवकों से मिलने पहुंचे उनके दोस्त अपने साथ लाठी डंडे और रॉड लेकर पहुंचे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कई युवकों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अंबाला के जेल लैंड के पास कुछ युवकों का आपस में झगड़ा हो गया था। इसके बाद युवकों में हाथापाई के दौरान कुछ युवक घायल हो गए। हिरासत में लिए आठ युवकों में से चार युवक नाबालिग थे जिन्हें उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है और चार युवक जो बालिग थे उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)