Rewari: मामूली विवाद में दोस्त बना दरिंदा, ऐसे किया दोस्ती का कत्ल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 04:33 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाडी़ जिले बावल औद्योगिक कस्बे के नैचाना रोड पर मंगलवार रात को गोदाम में शराब के नशे में दोस्त ने दूसरे दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद में आरोपी भाग गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय संतोष गांव के ही मनोज के साथ नैचाना रोड पर रहता था। दोनों वेल्डिंग का काम करते थे। रात को दोनों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। मनोज ने पास पड़ी लोहे की एंगल से संतोष के सिर पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब गोदाम पर काम करने वाले लोग वहां पहुंचे, तो संतोष का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)