दादा को रोटी देने जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौके पर मासूम ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 03:07 PM (IST)

झज्जर : झज्जर के कबलाना गांव में बुधवार सुबह ट्रक ने 8 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बस अड्डे पर सामान रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाया। फिलहाल जाम लगा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक कबलाना गांव निवासी हीना आज सुबह अपने दादा को खाना देने के लिए जा रही थी। जब वह रोड क्रॉस कर रही थी तो झज्जर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि बस अड्डे पर ब्रेकर बनवाया जाए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)