हरियाणा ये शादी बनी मिसाल, दिव्यांग भाई ने बहन की शादी में बारातियों को बांटे 300 हेलीकॉप्टर

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:35 PM (IST)

नूंह:  हरियाणा के मेवात में हुई शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। बाला पीर नट कॉलोनी के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले एक दिव्यांग भाई सतबीर में वो कर दिखाया जो हर किसी के लिए करना मुमकिन नहीं है। सतबीर ने अपनी बहन करिश्मा को Helicopter में विदा किया। करिश्मा की ये विदाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 
सतबीर बचपन से ही दिव्यांग है लेकिन उसके हौसले किसी मजबूत इंसान से कम नहीं हैं। उसका सपना था कि जब भी उसकी बहन की शादी होगी वह उसे किसी आम तरीके से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में विदा करेगा  और जब करिश्मा की शादी छतरपुर दिल्ली निवासी अरुण के साथ तय हुई तो उसने अपने इस सपने को पूरा करने की ठान ली।

इस शादी में सिर्फ हेलीकॉप्टर विदाई ही नहीं बल्कि अन्य इंतजाम भी इतने भव्य थे कि लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। जानकारी के अनुसार इस शादी में लगभग 300 बारातियों को silver helicopter models गिफ्ट किए गए। वहीं समधी को gold helicopter के साथ-साथ 2 लाख 51 हजार रुपये नकद 19 सीटर bus और गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया।


बचपन से ही सतबीर और करिश्मा का रिश्ता बहुत ही खास रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी लेकिन भाई ने कभी बहन की खुशियों में कमी नहीं आने दी। सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे बाला पीर नट कॉलोनी से हरिद्वार लाल कॉलेज परिसर तक का नज़ारा ऐसा था जैसे किसी राजा की बारात निकली हो।

 

Helipad की व्यवस्था पहले से की गई थी और सभी प्रशासनिक मंजूरी भी ली जा चुकी थी। Fire department और पुलिस की भी तैनाती मौके पर की गई थी ताकि कोई अव्यवस्था ना हो। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सभी रस्में पूरी की गईं और फिर Helicopter के अंदर करिश्मा और अरुण को बैठाया गया। जब हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो आसमान से फूलों की बारिश की गई। ये नज़ारा ऐसा था जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं और दिल खुश।
 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static