तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की हुई दर्दनाक मौत व अन्य घायल...काम पर जा दोनों
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:31 AM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस में बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार महिला के मौके पर मौत हो गई और शख्स घायल हो गया।
सूचना के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। वहीं घायल का इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।फिलहाल राई थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के बडेपुर के रहने वाले प्रमोद शेरशाह जाटी गांव में स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है और सोनीपत के लाजपत नगर की रहने वाली नीलम भी वहीं पर नौकरी करती थी। रोजाना की तरह दोनों फैक्ट्री में जा रहे थे।
इस दौरान सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर केएमपी फ्लाईओवर के नीचे एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी,जिसके बाद नीलम बाइक से गिर गई और रोडवेज की बस नीलम को कुचलती हुई ऊपर से गुजर गई, जिसके बाद नीलम की मौके पर मौत हो गई।हरियाणा रोडवेज की बस कैथल डिपो की थी। सूचना के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच कर रही है।